सुल्तानपुर, सितम्बर 11 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बबुरीपुर में एक विवाहिता के साथ उसके ससुरालीजनों द्वारा मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता अनवरी ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पति रोजी-रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं और वह अपने दो बच्चों के साथ घर पर रहती है। पीड़िता के अनुसार, उसके देवर रिजवान, सुफियान और सास अनवरी आए दिन गाली-गलौज कर उसे मारते-पीटते हैं। आरोप है कि 7 सितम्बर की रात करीब 10 बजे तीनों ने मिलकर उसे लात-घूंसों और डंडों से पीटा तथा पेट में भी लात मारी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। जिसके बाद उसने अपने मायके वालों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पिता और भाई आये और उसका इलाज करवाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...