लखीमपुरखीरी, मई 23 -- धौरहरा। कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को एक विवाहिता की तहरीर पर कुल सात लोगों के खिलाफ उत्पीड़न व दहेज एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के हरसिंगपुर गांव में रहने वाली नूरजहां पुत्री मजीद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी करीब चार साल पहले मुबारक पुत्र नकछेद के साथ हुई थी। आरोप लगाया कि ससुराल के लोग अतिरिक्त मोटरसाइकिल व एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे। आरोप लगाया कि पिछले महीने मारपीट करते हुए घर से भगा दिया। पुलिस ने मुबारक, सद्दीक, इब्राहीम, पूनम, सुधरा, अफसर जहां व गुलशन जहां निवासी ग्राम दौलतपुर थाना मोतीपुर जिला बहराइच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...