आरा, दिसम्बर 30 -- बिहिया। निज संवाददाता तीयर थाना क्षेत्र के हुलास टोला गांव में एक विवाहिता की जहर दे हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। मृत विवाहिता हुलास टोला गांव निवासी धर्मेन्द्र यादव की पत्नी कविता देवी थी। विवाहिता के भाई जगदीशपुर थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी विनोद कुमार की ओर से तीयर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें बहन की हत्या का आरोप पति, सास, ससुर और देवर पर लगाया गया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मृतका के भाई की ओर से आरोप लगाया गया है कि ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा सोमवार को उनकी बहन की जहर दे हत्या कर दी गयी और बिना उन्हें सूचना दिये साक्ष्य मिटाने की नीयत से आनन-फानन में शव को जला दिया गया है। मामले को लेकर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। वहीं घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग घर से फ...