मधुबनी, जुलाई 26 -- बिस्फी, निज प्रतिनिधि। औंसी थाना क्षेत्र के धेपुरा गांव में एक विवाहिता की जहर खिला कर हत्या कर दी गयी है। घटना गुरूवार की शाम की बतायी जा रही है। घटना की सूचना मृतका आरती कुमारी के परिजनों द्वारा मिलने पर औंसी थानाध्यक्ष विकास कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भिजबाया। मृतका आरती कुमारी 24 ,पति रूपेश कुमार की शादी वर्ष 2024 में हुई थी। उसे तीन माह का एक पुत्र भी है। मामले को लेकर मृतका के ममेरे भाई केसुली बेनीपट्टी के धनंजय पासवान के आवेदन पर दहेज हत्या की प्राथमिकी औंसी थाने में दर्ज की गयी है। जिसमें पति रूपेश पासवान, सास, ससुर, ननद, देवर को आरोपित किया गया है। दर्ज एफआईआर में आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के बादसे ही लगातार दहेज की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग पूरा नहीं...