फिरोजाबाद, जून 17 -- थाना मक्खनपुर क्षेत्र में एक विवाहिता की मंगलवार को काम करते समय बिजली का करंट लगने से मौत हो गयी। मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। सलेमपुर में मंगलवार को 35 वर्षीय रेनू पत्नी रंजीत को अपने घर पर काम कर रही थी। उसी समय उसका पैर कटे हुए विद्युत तार पर पड़ गया। जिससे बिजली का करंट लग गया। करंट लगते ही चीखते हुए वह वहीं पर गिर पड़ी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...