मोतिहारी, नवम्बर 13 -- चकिया। एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला सामने आया है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना बुधवार संध्या की है। मृतका की पहचान थाना क्षेत्र के गांव रामकरण पकडी निवासी ज्ञानप्रकाश कौशिक की पत्नी प्रियंका कुमारी के रूप में कीगई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मामले को लेकर दिन भर तरह तरह की चर्चाओ का बाजार गर्म था। इस बाबत थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस घटना पर नजर रखे हुई है। परन्तु अभी तक किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...