सीतापुर, सितम्बर 17 -- बिसवां देहात, संवाददाता। सदरपुर क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम में बुधवार दोपहर एक विवाहिता ने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हत्या कर लटकाने का आरोप लगाते हुए तीन लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बजेहरा निवासी मनीराम की शादी सुखावा खुर्द निवासी नीरज की पुत्री सोनम से दो साल पहले हुई थी, जिसने बुधवार दोपहर करीब एक बजे घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ससुरालियों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने सोनम को दहेज के लिए हत्या कर फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे और सास ससुर पति के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर का...