प्रयागराज, मई 16 -- प्रयागराज, संवाददाता। बांदा से विवाहिता का शव लेकर आए ससुराल वाले उसे एसआरएन अस्पताल में छोड़कर भाग निकले। मायके पक्ष ने ससुरालवालों के खिलाफ करेली थाने में हत्या की आशंका को लेकर तहरीर दी है। वहीं, एसआरएन चौकी की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेनीगंज निवासी सुशील श्रीवास्तव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी बेटी वर्तिका श्रीवास्तव की शादी आठ फरवरी 2023 को बांदा के अतर्रा निवासी हर्ष निगम पुत्र संतोष निगम के साथ हुई थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद से ससुरालवालों ने वर्तिका को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। गुरुवार को वर्तिका की ससुराल से फोन पर सूचना दी गई की उनकी बेटी की तबीयत खराब है। इलाज के लिए बांदा से प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में लेकर आ रहे हैं। सुशील जब निजी अस्पताल पहुंचे तो पता...