शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- रोजा, संवाददाता। रोजा के जमुका गांव में दोपहर में एक विवाहिता का शव कमरे में फंदे पर लटकता मिला। ग्रामीण से सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही विवाहिता के मायके वालो को सूचना दे दी गई है। शुक्रवार दोपहर में जमुका गांव के रहने वाले सुरेन्द्र की पत्नी रोशनी का शव मकान में कमरे कुंडे से लटका मिला। गले में दुपट्टे का फंदा लगा हुआ था। बताते है उस समय घर पर कोई नहीं था। कोई जब घर पहुंचा तो उसने रोशनी को फंदे पर लटके देखा। उसे फौरन ही नीचे उतारा गया। गांव में रोशनी की मौत की खबर आग की तरह फैल गई। पुलिस को भी सूचना मिली। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते फॉरेंसिक टीम को बुलाकर पूरी जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्...