मऊ, जून 24 -- घोसी। घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमिला बाजार में दो दिन पूर्व एक विवाहिता का फंदे से लटकता शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई थी। मायके पक्ष के लोगों ने सोमवार की शाम को विवाहिता की मौत के मामले में पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या, दहेज उत्पीड़न समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। स्थानीय घोसी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमिला बाजार निवासी जयहिन्द गुप्ता की पुत्री पूजा गुप्ता की शादी 7 मई 2021 को जिले के दक्षिण टोला थाना अन्तर्गत अस्तुपुरा निवासी हुकुमचंद गुप्ता के पुत्र विकास गुप्ता के साथ हुई थी। घोसी कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे में मृतक विवाहिता पूजा गुप्ता के पिता ने आरोप लगाया है कि शादी में मुंह मांगा दहेज देने के बावजूद ससुरालीजन शादी के कुछ दिन बाद से ही उनक...