गाजीपुर, जून 7 -- पतार। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बाराचवर में गुरूवार की देर शाम घर के कमरे मे साड़ी के फंदे से विवाहिता का लटकता हुआ शव मिला। मृतका के भाई अकबर अली ने पति,ससुर, सास तथा ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व हत्या का तहरीर दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज करते शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। बता दे कि लडकी के भाई अकबर अली निवासी भरारी कलाँ थाना चाँद जिला कैमुर भभुआ बिहार ने पुलिस को बताया की अपनी छोटी बहन आसीया खातुन का निकाह जनवरी 2024 मे अपने बहनोई की मध्यस्थता में बाराचवर निवासी आरीफ से धूमधाम के साथ किया था। विवाह के दौरान अपने सामर्थ्य के अनुसार एक अपाची मोटरसाइकिल डेढ़ लाख नकद के साथ ही गहना,टेलीविजन, फ्रिज, वाशिंग मशीन,सहित अन्य समान देकर विदा किया। जब मेरी बहन ससुराल से अपने मायके आयी त...