मोतिहारी, सितम्बर 7 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव से विवाहिता के अपहरण का मामला सामने आया है। मामले में विवाहिता के ससुर के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसमें विपिन कुमार, विकास यादव सहित सात लोगों को आरोपित किया गया है। कहा है कि 31 अगस्त की रात उसकी पत्नी तथा बहु घर के पीछे सरेह में शौच करने गई थी। तभी आरोपित चारपहिया वाहन से हथियार से लैस होकर आए तथा उसके सिर पर देसी कट्टा सटा दिया। वहीं अन्य आरोपित उसके घर के पीछे चले गये। जहां उसकी पत्नी को हथियार का भय दिखाकर उसकी बहु को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। उसकी बहु करीब 5 लाख रुपए का आभूषण पहनी थी। हल्ला पर आसपास के लोग पहुंचे तो उनकी जान बची। हालांकि अबतक उसकी बहु का पता नहीं चल सका। उसने आरोपित पर उसकी बहु का अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई है। मुफस्सिल थानाध्य...