रामपुर, जनवरी 30 -- कोतवाली क्षेत्र में रहस्यमय ढंग से एक विवाहिता और उसकी पांच वर्षीय मासूम बेटी के लापता हो जाने पर हड़कंप मच गया। परिजनों ने दोनों के अपहरण हो जाने की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के गांव भैंसिया ज्वालापुर निवासी एक परिवारकोतवाली पहुंच गया और पुलिस को तहरीर सौंप अपहरण की आशंका जताई। परिजनो ने बताया कि उनकी पुत्री अफसाना विवाहित है तथा वह अपने तीन बच्चों के साथ मायके में मेहमानदारी के लिए आई थी। यहां उसकी पांच वर्षीय पुत्री फलक नूर बीमार हो गई थी। जिस कारण वह उसकी दवाई लेने हेतु एक चिकित्सक के पास गई थी। लेकिन, दवाई लेकर जब वह देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों को दोनों की चिंता सताने लगी। उन्होंने अपने परिचितों में मोबाइल के माध्यम से संपर्क किया और दोनों के आने की बात पूछी। मगर क...