भभुआ, नवम्बर 12 -- (पेज चार) भभुआ। सीवों में नवनिर्मित मकान की सेंटरिंग का बकाया भाड़ा के विवाद में बुधवार को हुई मारपीट में दंपती घायल हो गए। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के सीवों गांव निवासी बिगाऊ बिंद व उनकी पत्नी अनीता देवी शामिल हैं। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा इमरजेंसी में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने सेंटरिंग के समय 30 हजार रुपए दिया था। बाकी पैसा सेंटरिंग हटाने के बाद 2 हजार रुपए देने की बात तय थी। पैसा देने में ठेकेदार टालमटोल कर रहा था। फोटो- 12 नवंबर भभुआ- 12 कैप्शन- पैसा के विवाद में हुई मारपीट के बाद बुधवार को सदर अस्पताल में घायल का इलाज करते डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी। पुलिस ने शराब संग दो आरोपितों को पकड़ा चांद। उत्पाद विभाग की पुलिस ने चांद के किलनी गांव के पास से दो आरोपितो...