मधुबनी, दिसम्बर 3 -- बिस्फी,निज प्रतिनिधि। पतौना थाना के दमला निवासी रहमत अली को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। उसके सर पर गंभीर चोटें आयी है। रहमत अली को इलाज के लिए सीएचसी बिस्फी में भर्ती कराया गया है। घटना कठैला चौक पर उस समय हुई जब वह अपनी पत्नी को लेकर बिस्फी जा रहे थे। बचाने को आयी पत्नी के साथ भी मारपीट की गयी। मामले को लेकर मो रहमत अली के आवेदन पर दमला के मो सादाब, मो इरशाद,मो सरफराज समेत पांच के विरुद्ध पतौना थाना में केस दर्ज किया गया है। दर्ज एफआईआर में केस करने पर हत्या कर देने का भी आरोप लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...