भभुआ, जून 23 -- (पेज चार) भभुआ। मानिकपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर सोमवार को एक वृद्ध महिला को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल 60 वर्षीया लवंगी देवी बेलाव थाना क्षेत्र के भोरेया गांव निवासी डोमा शर्मा की पत्नी है। घायल की बेटी सुनीता देवी ने बताया कि उसकी मां एक महीना पूर्व उनके गांव मानिकपुर में रह रही थी। उसके पति का निधन हो गया है। उसे उसके परिजनों द्वारा घर से निकाला जा रहा था। विरोध किया तो मारपीट की। फोटो- 23 जून भभुआ- 11 कैप्शन- मारपीट के बाद सोमवार को सदर अस्पताल में घायल महिला का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी। बसपा सांसद का भभुआ में स्वागत भभुआ। कैमूर पहुंचे बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक राज्यसभा सांसद रामजी गौतम का जिला पार्षद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्वागत किया। विकास ने बताया कि सां...