रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में पुराने विवाद को लेकर युवक के साथ मारपीट और घर पर पथराव करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में सोमवार देर रात चार युवक एक व्यक्ति के घर के बाहर पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर युवकों ने उसके घर पर पथराव शुरू कर दिया। इससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व शिव मंदिर के पास हुए विवाद में युवक ने बीच-बचाव किया था। जिसके बाद आरोपित उससे रंजिश रखने लगे थे। आरोप है कि शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो युवक धमकी देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...