मुरादाबाद, अक्टूबर 8 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक युवक की मामूली विवाद में पिटाई कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने तीन सगे भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इलाके के अगवानपुर सेरुआ धर्मपुर निवासी उदयराज ने बताया कि मंगलवार दोपहर उसके घर के पास स्थित मंदिर पर कुछ युवक खड़े थे। उसने वहां से हटने के लिए कहा। इसको लेकर युवक भड़क गए। आरोप है कि कुछ समय बाद उन लोगों ने घर आकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। कहा कि इसके बाद वह अकेला जा रहा था इस दौरान आरोप है कि सगे भाई अनिकेत, प्रियांशू और सूर्यांश ने डंडे से हमला कर दिया, इससे उसके सिर में चोट आई। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार यादव ने बताया कि तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...