गढ़वा, नवम्बर 13 -- गढ़वा। सदर थानांतर्गत जाटा गांव निवासी सुभाष प्रजापति के पुत्र 30 वर्षीय रघुनंदन प्रजापति को गांव के ही शारदा देवी के रिश्तेदार विजय मल प्रजापति ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बारे में घायल रघुनंदन के परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह रघुनंदन अपने खेत पर गया था। वहां देखा कि उसके कुआं से शारदा देवी के रिश्तेदार विजयमल अपना खेत पटवन कर रहा था। रघुनंदन जब अपने कुआं से खेत पटवन करने से मना किया तो विजयमलगुस्से में आकर चाकू से मारकर उसे घायल कर दिया। उसके बाद परिजनों के द्वारा घायल रघुनंदन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...