गोपालगंज, मई 6 -- दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट व जानलेवा हमले का लगाया आरोप अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कर रही है मामले की तफ्तीश उचकागांव, एक संवाददाता। विगत रविवार को थाना क्षेत्र के तुलसिया गांव में पूर्व के विवाद को लेकर पड़ोस के कुछ लोगों ने युवक गोल्डेन सोनी पर चाकू, लोहे की पाइप और लाठी-डंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उचकागांव में भर्ती कराया गया। जहां उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल युवक की मां कमल सोनी के आवेदन पर पड़ोस के गोलू सोनी, उसके पिता मेहिलाल सोनी, मनीष सोनी, मंटू सोनी और अमन सोनी सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले हुए मारपीट मामले में ...