अररिया, नवम्बर 28 -- पलासी, (ए.सं.)। प्रखंड क्षेत्र के कनखुदिया गांव निवासी लक्ष्मी मांझी ने थ्रेशर से धूल कण उड़ाने के विवाद को लेकर अभद्र व्यवहार, मारपीट व छिनतई सहित जानलेवा प्रहार करने का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज करायी है। दर्ज केस में भोला मिस्त्री, सरिता देवी, मिथिलेश मिस्त्री, रिंकी कुमारी व प्रियंका कुमारी को आरोपित किया है। घटना बीते 25 नवंबर के रात की है। दर्ज मामले में सूचक ने उल्लेख किया है कि घटना तिथि की रात्रि वह थ्रेशर चला रहा था, जिससे धूल - मिट्टी व पुआल उनके दुकान पर आ रहा था। इसी बात को लेकर मना करने पर अपशब्द का प्रयोग करते हुए मारपीट व छिनतई सहित जानलेवा प्रहार किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।...