मोतिहारी, दिसम्बर 4 -- चिरैया, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सरोगढ़ गांव में बारात देखने को लेकर हुए मामूली विवाद से आक्रोशित लोगों ने एक व्यक्ति के घर पर हमला कर पति -पत्नी व पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं दरवाजे पर खड़े ट्रैक्टर और हडंबा क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना में ग्रामीण शंभू साह व उनकी पत्नी महादेवी का सिर फट गया है। जिसे चिरैया सी एच सी के डॉक्टर ने मोतिहारी रेफर कर दिया है। जहां घायल दंपती जीवन मौत से जूझ रहा है। वहीं उसके पुत्र छोटन कुमार का इलाज सी एच सी में हो रहा है। मामले को लेकर शंभू साह की पत्नी व जख्मी महादेवी ने थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही पुकार महतो, राम सिंगार महतो, रामदरेश प्रसाद कुशवाहा, रणधीर कुमार, अवनीश कुमार, दहाउर कुमार, हरेंद्र प्रसाद कुशवाहा व दीपक कुमार को आरोपित किया है। दर्...