गोपालगंज, जुलाई 14 -- गोपालगंज सदर,एक संवाददाता। नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर कैथवलिया वार्ड नंबर 8 में सोमवार को छज्जा निकालने के विवाद में हुए झगड़े में पट्टीदारों द्वारा एक ही परिवार के दो लोगों की पिटाई कर दी गई। घटना में घायल बुलेट मांझी और उनके पिता महुआ मांझी को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, महुआ मांझी अपने घर का छज्जा निकालवा रहे थे। तभी पास में रहने वाले पट्टीदार ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर हमलावरों ने पिता-पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। नगर थाना पुलिस ने घायलों का फर्द बयान दर्ज कर लिया है । आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...