महाराजगंज, सितम्बर 20 -- सिन्दुरिया। सिन्दुरिया क्षेत्र के लेदवा गांव में नल के पानी निकासी को लेकर पाइप डालने पर मारपीट हो गई। सहिदुन निशा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसकी पुत्री रूबी खातून अपने घर में लगे नल के पानी निकासी वाले पाइप पर मिट्टी डाल रही थी। इसी बात को लेकर गांव के ही दो लोगों ने उसको पीट दिया और धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दोनों आरोपी मुश्ताक और अवरून निशा के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...