पीलीभीत, नवम्बर 13 -- दियोरिया कला। कोतवाली क्षेत्र के गांव गाजना सिंधारपुर निवासी झब्बूलाल पुत्र अयोध्या प्रसाद ने बताया है कि पीड़ित अपने बेटे की शादी का सामान लेकर पीलीभीत से घर पहुंचा। आरोप है कि तभी पीड़ित के भाई हेतराम पुत्र अयोध्या प्रसाद, कुंवरपाल, डालचंद पुत्र गण हेतराम, तारावती पत्नी हेतराम ने धारदार हथियार और लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसके उसके व उसके बेटे के चोटें आई हैं। बचाव में पहुंचे अंकित पुत्र भानुप्रताप, हरिनंदन पुत्र झब्बूलाल ,जोगेंद्री पुत्री झब्बूलाल के भी चोटें आई हैं। मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए । तहरीर के आधार पर हेतराम, कुंवरपाल, डालचंद, तारावती पत्नी हेतराम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...