लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- धौरहरा, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के रामनगर लहबड़ी निवासी एहतरामुल हक पुत्र रफीक अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि वली अहमद, अजीमुल्ला, इकराम उसकी दुकान पर हथौड़ी मांगने आए। उसने देने से मना किया तो गालीगलौज करते हुए लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। उसको बचाने आई बहन शहजहांबानो से भी मारपीट की। पुलिस ने आरोपी वली अहमद, अजीमुल्ला, इकराम निवासी रामनगर लहबड़ी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...