लखनऊ, अक्टूबर 1 -- इटौंजा। महिगवां के बराखेमपुर गांव में शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के बाद एक पक्ष ने हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाराखेमपुर गांव के निवासी सुभाष कुमार गौतम के मुताबिक बुधवार को गांव में शादी समारोह के दौरान गांव निवासी मोहित यादव, छोटू उर्फ पंकज यादव व उनके 11 से 12 अज्ञात साथी मेरे घर पहुंचकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में सुभाष के पिता मुन्नूलाल का सिर फट गया। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक रामकुमार गुप्ता ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शराब की दुकान से नकदी चोरी लखनऊ। कृष्णानगर क्षेत्र के विजयनगर स्थित पंडितखेड़ा में ...