गाजीपुर, जून 21 -- दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के पचोखर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में दबंगों ने दो भाईयों को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अख्तर अली, शहनूर, एजाज, असगर, इरफान और राजा के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित मोहम्मद कादिर ने बताया कि बुधवार की शाम वह अपने भाई मो वसीम और हसनैन के संग बगीचे में बैठा था। तभी विपक्षी पहुंच गए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर सभी ने एक साथ मिलकर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिससे दो भाइयों के सिर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...