गोपालगंज, सितम्बर 1 -- कुचायकोट। स्थानीय थाने के मिठुआ विद्यालय में सोमवार को आपसी विवाद के दौरान हमलावरों ने एक छात्रा को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल छात्रा जादोपुर निवासी मुस्कान कुमारी है। वह अपने रिश्तेदारी में शीतल वरदाहा में रहकर पढ़ाई करती है। घायल छात्रा को आसपास के ग्रामीणों की मदद से स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका प्रारंभिक इलाज किया गया। घटना के बाद परिजनों में आक्रोश और चिंता व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...