श्रावस्ती, जून 14 -- जमुनहा। हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अचरौरा शाहपुर निवासी शकीला बानो के घर के पास पड़ोसी ने कूड़ा लगा दिया था। इस पर शनिवार सुबह अपने घर के पास जमा कूड़े के ढेर को हटवाने के लिए पड़ोसी गुड़िया पत्नी अनवर अली से कह रही थी। गुड़िया ने जवाब नहीं दिया तो शकीला ने खुद कूड़ा हटा दिया। इसी बात पर गुड़िया नाराज हो गई और कहासुनी शुरू हो गई। कहासुनी देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इस दौरान गुड़िया और उसके बेटे अनस ने शकीला की पिटाई कर दी। घायल शकीला को उसके बेटे और परिजन एम्बुलेंस से सीएचसी मल्हीपुर पहुंचाया। जहां पर इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...