बाराबंकी, जून 24 -- सुबेहा। थाना क्षेत्र के सोइना गांव मे दबंग ने किशोरी की पिटाई कर दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। सोइना गांव निवासी बब्बू दुबे की पुत्री पिन्शी आम बीन रही रही थी। पिन्शी ने पुलिस को दी गई तहरीर मे आरोप लगाया कि पड़ोसी छबिनाथ व इनके परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी। थाना पहुंचने पर हलका सिपाही पिटाई करने वालों के सामने ही सुलह करने का दबाव बनाने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...