अयोध्या, नवम्बर 4 -- अयोध्या। शहर पुलिस ने अलग-अलग हुए विवाद के मामले में कुल आठ लोगों का शांति भंग में चालान किया है। इनमें से पांच का चालान केंट थाना पुलिस और तीन का नगर कोतवाली ने किया है। सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में मुख्य डाकघर के पास स्थित मेथोडिस्ट इंटर कालेज में हुए विवाद के मामले में कैंट पुलिस ने परिसर में रहने वाले दीपक चौहान (36) पुत्र पंचम,आशीष कुमार (42) पुत्र सुनील मसीह,सोनम गुप्ता (31) पुत्र दिनेशचंद्र,संदीपदास (42) पुत्र सनीदास और सलमान खान (30) पुत्र सिराजुलहक के खिलाफ पाबंदी की कार्रवाई करते हुए शान्ति भंग में चालान किया है। वहीं नगर कोतवाली पुलिस ने रोहित श्रीवास्तव (33) पुत्र स्व. हरिश्चंद्र व सुबोध श्रीवास्तव (48) पुत्र ओम प्रकाश निवासीगण दीवान का पुरवा कोतवाली नगर तथा सूरज दूबे (21) पुत्...