बागपत, मई 19 -- आजमपुर मुलसम गांव में एक स्थान पर खड़े कीमती हरे पेड़ काटने को लेकर विवाद गरमाने के बाद ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस बुला ली गई। भूमि पर अपना हक जता रहे लोगों ने पेड़ नहीं काटने दिए। आरोप लगाया की भूमि का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आजमपुर मुलसम गांव निवासी प्रमोद का कहना है कि उक्त भूमि में 2023 मीटर में 1400 मीटर उनकी है, जबकि बाकी तालाब की भूमि है। उस भूमि पर दर्जनों से अधिक शीशम, सागौन, नीम, जामुन आदि के कीमती पेड़ खड़े है। जिन्हे ग्राम प्रधान द्वारा वन विभाग से परमिशन बनवाकर कटवाने का प्रयास किया जा रहा है। रविवार को जब ठेकेदार पेड़ काटने पहुंचा, तो प्रमोद पक्ष ने उसे पेड़ काटने से रोक दिया। ग्राम प्रधान शिक्षा देवी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन प्रमोद पक्ष द्वारा विरोध के चलते वापस लौट ग...