बगहा, जनवरी 23 -- मझौलिया। पारिवारिक कलह को लेकर पति से विवाद होने पर पत्नी राधा देवी (24) सेनुवरिया पंचायत के भेड़िहाड़ी गांव स्थित ससुराल से मझौलिया के अहवरशेख स्थित मायक चली आई। यहां उसने गुरुवार रात में कीटनाशक खा लिया। इससे उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पति पप्पू राम अपने ससुराल पहुंचे। यहां से पत्नी का शव लेकर ऑटो से घर के लिए निकले। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने उनका पीछा किया तो अहवर पुल के पास शव छोड़कर ऑटो से पति समेत अन्य लोग पुलिस के डर से फरार हो गये। इधर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के काराों का खुलासा हो सकेगा। अभी तक मामले में आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद श...