गढ़वा, जून 11 -- मेराल। थाना के सभागार में मंगलवार को विवाद निष्पादन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न पंचायतों से अलग-अलग 20 मामले आए। उनमें अधिसंख्य का निष्पादन शिविर में ही किया गया। आयोजित शिविर में मेराल पश्चिमी पंचायत से 15 मामले आए थे जबकि हासनदाग पंचायत से भूमि विवाद से दो और बाना पंचायत से आवास से संबंधित चार मामले शिविर में आए। बीडीओ सतीश भगत ने शिविर में आये मामलों के संबंध में बताया कि कुछ आवास और भूमि विवाद को लेकर मामला आया था। आवास योजना का तीसरा किस्त लेने के बाद भी निर्माण पूरा नहीं करने वालों से रिकवरी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भूमि विवाद से संबंधित मामले को अंचल से समाधान किया जाएगा। उक्त अवसर पर आवास कोऑर्डिनेटर रशीद अंसारी, स्वयंसेवक सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...