पीलीभीत, नवम्बर 5 -- पूरनपुर। विवादित जमीन जोतने पहुंचे कुछ लोगों का ग्रामीणों ने विरोध किया। शिकायत पर नायब तहसीलदार पहुंचे उन्होंने दोनों पक्षों से स्टे आर्डर लाने को कहा है। तहसील क्षेत्र के गांव जोगराजपुर में बाजार की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। सोमवार रात दो लोग ट्रैक्टर लेकर जमीन जोतने पहुंचे। ग्रामीणों ने विरोध किया। इस पर मामले की शिकायत पुलिस और दूसरे पक्ष ने नायब तहसीलदार से की। मंगलवार को नायब तहसीलदार ऋषिकांत दीक्षित मामले को निस्तारण करने पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों को थाने बुलाया और उनकी बात सुनी। जोगराजपुर के ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जमीन पर ग्राम समाज की है। इस पर पहले बाजार लगती थी। धोखाधड़ी कर उसे नाम दर्ज कराकर बिक्री कर दिया गया। दूसरे पक्ष ने जमीन के दस्तावेज दिखाते हुए उसे गांव के ही एक व्यक्ति से खरीदना बताय...