दरभंगा, मई 22 -- सिंहवाड़ा। नगर पंचायत भरवाड़ा में बाइक से धक्का लगने के बाद हो रहे विवाद को सुलझाने गए मंदिर के पुजारी को पीटकर जख्मी कर दिया गया। जख्मी पुजारी प्रशांत कुमार भारती उर्फ मुन्ना को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रशांत मंदिर में पूजा कर बाहर निकल रहे थे कि यह घटना हुई। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ टू ज्योति कुमारी व सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल कर रहे हैं। बताया गया है कि अभी तक किसी और से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। एसडीपीओ टू ने बताया है कि आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि बाइक से ठोकर लगने के बाद उत्पन्न विवाद में काजी मोहल्ला भरवाड़ा, पठान टोली, शंकरपुर से आए कुछ युवक मंदिर के सामने ही विवाद कर रहे थे। हाथापाई की स्थिति द...