देवघर, जनवरी 31 -- देवघर, प्रतिनिधि। नगर के देवघर कॉलेज रोड अंतर्गत पंचवटी मोहल्ला में बुधवार को फांसी लगाकर 22 वर्षीया पिंकी कुमारी की आत्महत्या मामले में पति सौरभ कुमार राउत ने बयान दर्ज कराया है। गुरुवार दोपहर 2 बजे बैद्यनाथाधाम ओपी प्रभारी को पति ने ससुरालवालों के सामने बयान दर्ज कराया है। उसने पुलिस को जानकारी दी है कि पांच वर्ष पूर्व प्रेम-प्रसंग के बाद पिंकी से शादी की थी। वह अपने नानी के घर में रहती थी। दांपत्य जीवन ठीक चल रहा था। वह रिखिया के बलसरा निवासी ठेकेदार के पास कुछ महीनों से काम करता था। कुछ दिनों पूर्व दुर्घटना में ठेकेदार की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसमें हजारों का खर्च होना था। उसको लेकर ठेकेदार रुपए की मांग करने लगा। रुपए नहीं देने पर काम से निकाल दिया। जो भी कमाई की थी, उसे ठेकेदार ने रख लिया। उस कारण आर्थिक स्थति...