कन्नौज, अप्रैल 18 -- छिबरामऊ, संवाददाता। निगम मंडी में चल रहे गल्ला आलू व्यापारी संघ का चुनाव फिलहाल अपरिहार्य कारणों के करणों के चलते स्थगित कर दिया गया। इससे चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों में खासी मायूसी देखी गई। वहीं चर्चा है कि फर्जी वोटों को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते संरक्षक मंडल को चुनाव स्थगित करने का निर्णय लेना पड़ा। गल्ला आलू व्यापारी संघ का सात मई को चुनाव कराया जाना था। इसको लेकर 17 अप्रैल तक वोट बनने थे। गुरूवार को वोट बनने का अंतिम दिन था। दोपहर में वोट बनने के दौरान फर्जी वोट को लेकर विवाद शुरू हो गया। निर्वाचन कमेटी के नागेंद्रप्रसाद दुबे, मोनू रहमानी, पियूष गुप्ता, हरिभान सिंह, मोनू यादव व पंकजप्रसाद दुबे, वोट बनाने की प्रक्रिया में जुटे थे। इसी दौरान सौरिख क्षेत्र के एक व्यापारी का वोट बनने को लेकर कुछ व्यापारियों ने...