रामपुर, जुलाई 20 -- केमरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि उसकी गांव के ही रहने वाले सत्यप्रकाश से मेढ़ मिलान को लेकर विवाद चल रहा है। जिसको लेकर राजस्व न्यायालय में भी मुकदमा चल रहा है। इसी विवाद को लेकर आरोपी आये दिन गाली गलौज करता रहता है। आरोप है कि 15 जुलाई को धनेशपाल, सावित्री, प्रीती, सत्यप्रकाश, कमलेश व रामनिवास गाली गलौज करते हुए उसके घर में घुस गए व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया। जिसके बाद पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...