कन्नौज, जुलाई 3 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर में मंगलवार की देर शाम मामूली बात को लेकर दबंगों ने भाई बहन को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।गांव इब्राहिमपुर निवासी सबरीन पुत्री इसलूल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मंगलवार की देर शाम हुआ है। अपने दरवाजे पर बैठी थी तभी गांव के ही बदरुल पुत्र सफीक गुड्डा पुत्र वकील अंजुम पत्नी बदरुल सिमरन पुत्री बदरुल वहां पहुंच गए। मामूली बात को लेकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने सबरीन को मारपीट कर घायल कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे उसके भाई ओवैस की भी पिटाई कर दी। शोर गुल सुन आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों को आता देख यह लोग जान से मारने की धमकी देते ह...