बस्ती, मई 5 -- छावनी। छावनी पुलिस ने गोपालपुर में दीवाल निर्माण के विवाद, मझौवा दूबे में कहा सुनी को लेकर, तालागांव में दो पक्षों में विवाद को लेकर 11 लोगों का शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि जयश्री, किशन, उर्मिला निवासीगण गोपालपुर, चंद्रबोस निवासी माझा कित्ता अव्वल थाना दुबौलिया, राकेश कुमार, गीता, संगम, रवि, गुड़िया निवासीगण ग्राम तालागांव थाना छावनी, जितेंद्र निवासी ग्राम चंद्रपलिया थाना छावनी, अजीत उर्फ लल्लन निवासी करमडांड थाना हर्रैया जनपद बस्ती को शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...