वाराणसी, जून 20 -- चौबेपुर। मोहर्रम पर ताजिया जुलूस के मार्ग को लेकर चंद्रावती गांव में फिर विवाद गहराने लगा है। गांव निवासी ओम प्रकाश पांडेय ने पुलिस आयुक्त को प्रार्थना पत्र सौंपकर जुलूस के मार्ग में बदलाव की मांग की है। आरोप लगाया है कि जबरन उनकी निजी जमीन और गेट से होकर ताजिया जुलूस निकाला जाता है, जिससे हर साल तनाव की स्थिति बनी रहती है। एसडीएम सदर और एसीपी सारनाथ ने चंद्रावती गांव पहुंचकर विवादित स्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों से बात की और मौजूदा परिस्थितियों की जानकारी ली। ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि उनका मकान, सहन की जमीन और गेट निजी संपत्ति में है। बावजूद बीते वर्षों में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जबरन उनके अहाते से ताजिया जुलूस निकाला गया, जिससे तनाव फैल गया था। ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अं...