बदायूं, अक्टूबर 25 -- न्यायालय में विचाराधीन होने के बाद भी भूमि की पैमाइश करने का मामला सामने आया है। सह हिस्सेदार ने लेखपाल व राजस्व निरीक्षक पर अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत डीएम से की है। कस्बा के मोहल्ला गोपालनगर निवासी सह हिस्सेदार लाखन सिंह उर्फ लाखन लाल ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि हल्का लेखपाल दीपक कुमार एवं राजस्व निरीक्षक मुनेश पाल ने शासन एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करते हुए सह हिस्सेदार विजय बाबू को संरक्षण देने व आर्थिक सांठ गांठ कर विवादित भूमि पर सह हिस्सेदारों की गैर मौजूदगी में पैमाइश कर नींव भरवा दी। जबकि विवादित भूमि का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने विवादित भूमि की गलत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देकर गुमराह किया। प...