गोरखपुर, जून 27 -- कैंपियरगंज। नगर पंचायत चौमुखा के दिग्विजयनाथ नगर में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। नगर पंचायत चौमुखा के वार्ड नंबर आठ दिग्विजयनाथ नगर में उर्मिला शुक्ला व रीना शुक्ला के बीच जमीनी विवाद है। उर्मिला शुक्ला पक्ष बलपूर्वक जमीन पर कब्जा करने लगा। इस पर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस ने रीना शुक्ला की तहरीर पर उर्मिला, कृष्ण कुमार, प्रेमलता, सुधीर दीक्षित तथा प्रेमलता दीक्षित की तहरीर पर नरेन्द्र शुक्ला, विरेंद्र शुक्ला व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...