बदायूं, सितम्बर 25 -- इस्लामनगर। न्यायालय में विचाराधीन भूमि को फर्जी तरीके से बेचने का मामला सामने आया है। इस्लामनगर के गंज चौराहा बिसौली रोड निवासी रियाजुद्दीन ने आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने अपने हिस्से से अधिक भूमि का इकरारनामा कर धोखाधड़ी से बिक्री कर दी। जबकि उक्त भूमि पर पहले से ही मुकदमा विचाराधीन है और अदालत का फैसला अभी होना बाकी है। पीड़ित का कहना है कि उक्त व्यक्ति द्वारा किए गए इस फर्जी सौदे से उसकी संपत्ति हड़पने की कोशिश की जा रही है। उसने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...