अंबेडकर नगर, जून 27 -- सद्दरपुर। टांडा कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर कुरमौल में स्थित विवादित भूखण्ड के लिए दो पक्षों में कहासुनी हुई। भूखंड के लिए राम अकबाल त्रिपाठी व सुमन देवी के बीच विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में विचाराधीन भी है। राम अकबाल त्रिपाठी पुत्र राम दयाल त्रिपाठी का आरोप है कि सुमन देवी व उनका पुत्र अन्य दो लोगों के साथ विवादित भूखण्ड पर कब्जा करने के लिए वहां बने टीनशेड को नष्ट करने लगे। विरोध करने पर उन्हें गाली-गलौज, धक्का मार दिया और हल्ला गुहार पर जब लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रार्थनापत्र की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...