रामपुर, मई 29 -- सपा नेता आजम खां से जुड़े विवादित बयान मामले में बुधवार को सुनवाई टल गई। अब इस मामले में सुनवाई 24 जून को होगी। वर्ष 2019 में आजम खां लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी थे। इस दौरान खजुरिया थाने में उनके खिलाफ विवादित बयान देने का केस दर्ज हुआ था। जिसका ट्रायल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रहा है। जिसमें बुधवार को सुनाई थी, जो टल गई। अब इस मामले में सुनवाई 24 जून को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...