रुडकी, अगस्त 21 -- हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में विवादित सहायक अभियंता को सांठ गांठ कर अधिशासी अभियंता की कुर्सी पर बैठा दिया। जबकि, उनके रिश्वत के मामले में पकड़े जाने जांच अभी विचाराधीन है। इतना ही नहीं जो विधिवत सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं वह अभी अपने हक का इंतजार कर रहे हैं। लंढ़ौरा निवासी अनंत चौधरी और रुड़की निवासी सचिन कुमार ने इस मामले में शासन को शिकायत कर करवाई की मांग की है। शिकायत में उन्होंने कहा था कि वर्ष 2016 में टीपी नोटियाल नाम के अवर अभियंता को सतर्कता विभाग ने रिश्वत के प्रकरण में गिरफ्तार किया था। रंगेहाथ पकड़े जाने के मामले में वह एमडीडीए में रहते हुए डेढ़ साल जेल भी गए थे। ये प्रकरण सतर्कता विभाग में आज भी विचाराधीन है। इसके बावजूद इसके शासन ने उन्हें अवर अभियंता से तदर्थ सहायक अभियंता के पद पर पदोन्नति दे ...