मेरठ, सितम्बर 16 -- हापुड़ रोड स्थित अब्दुल्ला रेजीडेंसी प्रकरण में एक मुस्लिम युवक ने विवादित वीडियो पोस्ट कर दी। जिसमें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की गई। वीडियो वायरल होने पर दरोगा शिवकांत वर्मा ने लोहियानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को पुलिस ने जाकिर कॉलोनी मदीना मस्जिद निवासी आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अब्दुल्ला रेजीडेंसी प्रकरण में सोशल मीडिया पर वायरल हुए लगभग एक मिनट के वीडियो में मुस्लिम युवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करता सुनाई दे रहा है। खुलेआम ऐलान कर रहा है कि मुस्लिम क्षेत्र में सिर्फ मुस्लिम ही रहेंगे। हिंदू सिर्फ अपने क्षेत्रों में रहें। वीडियो में युवक अन्य कई भड़काऊ बातें करता दिखाई दे...